कॉन्फ्रेंस

विश्व के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड से भारतीय क्रिकेटरों ने पैसे बढ़ाने की मांग की है। बीसीसीआई को खिलाडियों की इस मांग से झटका लगा है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई सीओए ने इस मांग को ठुकराया नहीं है। बीसीसीआई को 2016-17 के वर्ष में 509.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

सीओए चीफ विनोद राय ने क्रिकेटर्स को आईपीएल 10 के खत्म होने तक रुकने के लिए कहा है। सीओए चीफ विनोद राय का कहना है कि इस मुद्दे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। 5 अप्रैल की मीटिंग को मीटिंग तय हो चुकी है। सीओए ने बीसीसीआई के वर्तमान पदाधिकारियों को 5 अप्रैल के दिन हैदराबाद बुलाया है।

कोहली के मुताबिक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर 10 – 12 करोड़ रुपये कमाते हैं। कोहली को कोच अनिल कुंबले का साथ मिला है। इनमें रिटेनशिप और मैच फीस शामिल है। भारत के टॉप क्रिकेटर्स की कमाई चार से पांच करोड़ रुपए हैं। इसमें भी रिटेनशिप और मैच फीस शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय कप्तान ने कहा था कि भारतीय क्रिकेटरों को दूसरे देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले कितने कम पैसे मिलते हैं। जब कोहली को पता चला कि भारतीय क्रिकेटर्स पैसे के मामले में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे नंबर पर हैं। उसके बाद उन्होंने टीम के सीनियर सदस्यों से बात की। फिर सीओए से मीटिंग की इच्छा जताई।

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘कोहली, उनकी टीम और कुंबले बोनस भी चाहते हैं।’ अधिकारी का कहना है कि इन लोगों ने सीओए से कहा है कि दो कॉन्ट्रैक्ट बनाए जाएं। एक टेस्ट के लिए और एक सीमित ओवर्स की क्रिकेट के लिए। दोनों फॉरमेट में ग्रेड ए क्रिकेटर को पांच करोड़ रुपए दिए जाएं।”