शून्य

कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कल भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने इस मैच में 50 ओवर में 321 रन बनाये थे इसके बावजूद टीम इंडिया यह मैच हार गयी।

भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन(121) ने शतक जड़ा, रोहित शर्मा(78) और महेंद्र सिंह धोनी(63) ने शानदार पारी खेली। जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली शून्य पर आउट हुए।

विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का शून्य पर आउट होने का पता चल गया है। दरअसल, पाकिस्तान के दुनिया न्यूज चैनल की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट जै़नब अब्बास ने हाल ही में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ सेल्फी ली थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने डीविलियर्स के साथ सेल्फी ली, तो डीविलियर्स 0 पर आउट हुए वहीं भारत के श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने विराट कोहली के साथ सेल्फी ली और वो भी जीरों पर आउट हुए।

Told him to go easy on us tomorrow 🙏🏻 AB the man! #ABdeVilliers #PAKvSA

Posted by Zainab Abbas on 6hb Jun 2017

लोगों की ओर से अपील की जा रही है कि पाकिस्तान के श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले उन्हें सरफराज अहमद के साथ सेल्फी लेनी चाहिए। आपको बता दें कि विराट कोहली के साथ पिछले 3 साल में यह पहला मौका है कि जब विराट शून्य  पर आउट हुए हो।