मुंबई : क्रिकेट जगत के सरताज विराट कोहली और अदाकारी की दुनिया की मल्लिका कही जाने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आज मुंबई में आयोजित किया जाएगा। इस शानदार रिसेप्शन में क्रिकेट ,फिल्म ,टीवी, राजनीति और बिज़नेस जगत की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत करेंगी।ख़बरों के अनुसार शादी जितनी सिंपल तरीके से हुई है रिसेप्शन उसे कई अधिक धमाकेदार होगा। इस फंक्शन में लगभग 300 से भी अधिक मेहमानों के आने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें कि विरूष्का (विराट-अनुष्का ) ने इस महीने की 11 तारीख को इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। जिसमे फैमली मेंबर्स और कुछ क्लोज फ्रेंड्स के अलावा शाहरुख़ खान ने भी शिरकत की थी। हनीमून से लौटने के बाद विरूष्का ने बीती 21 तारिख को दिल्ली में भी रिसेप्शन पार्टी दी थी। इस फंक्शन में अनुष्का मुँह में नोट दबाकर नाची थीं। बताया जा रहा है कि जो गेस्ट दिल्ली में नहीं आ सके थे वो इस फंक्शन में ज़रूर हाजिर हो सकते हैं।
ख़बरों के अनुसार युवराज सिंह ,सचिन तेंदुलकर और नीता अंबानी के साथ-साथ फिल्म और बिज़नेस जगत से भी नामी-गिरामी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। विरूष्का की ये पार्टी शाम 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी और मुंबई के ट्रैफिक को देखते गेस्ट्स को ख़ास समय पर पहुंचने का अल्टीमेटम पहले ही मिल चुका है।
बता दें इससे पहले दिल्ली का रिसेप्शन ख़ास तौर पर विराट के करीबियों के लिए ही था। क्योँकि विराट का घर दिल्ली में है तो इसलिए उनके काफी रिश्तेदार मुंबई के मेहमान नहीं बन पाते। दिल्ली के रिसेप्शन में ख़ास मेहमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी।