चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली। भारत को पाकिस्तान ने 180 रनों से हराया। इस हार के बाद लोगो ने अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा भारत की हार के बाद रो रहा है और उसकी मम्मी उसे चुप कराने की कोशिश कर रही है।
वीडियो में इस बच्चे का नाम आदि है। आदि हार्दिक पंड्या के आउट होने के बाद जबरदस्त रो रहा है, वह इस बात से दुखी है कि रवींद्र जडेजा ने उन्हें आउट क्यों करवाया। आदि की मम्मी उसे चुप करवाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में आदि के छोटे भाई ने कहा कि अभी हार्दिक जाकर विराट कोहली को बताएगा, फिर कोहली जडेजा को थप्पड़ मारेगा।
Must watch!!! Hillarious!!! Ye to jadeja ko fansi dila kar rahega!!!
Dikirim oleh Vikas Gupta pada 19 Juni 2017