नई दिल्ली: ‘मिस वर्ल्ड 2017’ का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया. ये वीडियो महज 2 साल पुराना है. इस वीडियो को देखकर आप यकीन ही नहीं करेंगे कि ये मानुषी छिल्लर ही हैं.
उस वक़्त मानुषी फर्स्ट ईयर एमबीबीएस की स्टूडेंट थीं. इस वीडियो को देखकर साफ़ पता चलता है कि ये मकाम हासिल करने के लिए मानुषी ने कितनी मेहनत की है.
मानुषी का ये वीडियो एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
Miss Chillar #MissWorld2017 2yrs ago pic.twitter.com/q5LaP4E6ub
— Bhairavi Goswami (@bhairavigoswami) November 21, 2017
आपको बता दें कि मानुषी छिल्लर ने सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आयीं 118 सुंदरियों को पछाड़ कर मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. मानुषी हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होंने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था.
मानुषी छिल्लर से पहले रीता फारिया (1966), ऐश्वर्य राय (1994), डायना हेडन (1997), युक्ता मुखी (1999) और प्रियंका चोपड़ा (2000) ने इस खिताब को अपने नाम किया था.