नई दिल्ली : रोम में डेस्टिनेशन हनीमून सेलिब्रेट कर रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के हनीमून की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है। खुद अनुष्का शर्मा ने ही अपने इंस्टग्राम अकाउंट से अपनी और विराट की पहली हॉलिडे फोटो शेयर की है।
तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा है कि ”सचमुच में स्वर्ग है यहाँ” ख़ास बात ये है कि ये तस्वीर इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है। शेयर होने के 22 मिनट के भीतर ही लगभग 3,35,370 लाइक्स मिल गए थे।
बता दें तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विरूष्का(विराट-अनुष्का) रोम में किसी बर्फीले स्थान पर अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। मगर अभी तक इनकी सटीक लोकेशन के बारे में कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है।
बता दें लगभग 4 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बीते 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का ने इटली में टस्कनी के पास ‘बोरगो’ रेसॉर्ट में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी कर ली थी।
जिसमें दोनों के फैमली मेंबर्स और कुछ ख़ास मेहमान ही शिरकत कर सके थे। अब 21 दिसंबर को दिल्ली में और इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। इस वेडिंग रिसेप्शन में खेल और सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां भी शिरकत करेंगी।