जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोकसभा उपचुनाव के वक्त रविवार को हुई हिंसक झड़प में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसके विरोध में आज अलगाववादियों ने दो दिन के लिए बंद बुलाया है। रविवार को वोटिंग के दौरान कई जगहों पर लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी, इस कार्रवाई में 8 लोगों की मौत हो गई थी।
वोटिंग के दौरान हुई हिंसा की वजह से श्रीनगर में महज 7.14 फीसदी ही वोटिंग हो पाई थी। रविवार को कई लोगों ने मतदान केंद्र पर पत्थर फेंके और कई जगहों पर ईवीएम भी तोड़ दी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हिंसक झड़प में करीब 200 से ज्यादा नागरिक, तो वहीं 100 से भी ज्यादा सुरक्षाबलों के घायल होने की खबर है। सबसे ज्यादा हिंसा बडगाम जिले में हुई, वहां 5 लोगों की मौत हुई है।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा है कि मरने वालों में ज्यादातर लोग किशोर थे। इस मामले में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार चुनाव को रद्द कराने के मकसद से बाधा डाल रही है।
आपको बता दें कि रविवार को देश के नौ राज्यों की दस विधानसभा सीटों और श्रीनगर संसदीय सीट पर चुनाव हुए हैं। श्रीनगर में हिंसा के साथ ही मध्यप्रदेश में भी छुटपुट हिंसा होने की खबर भी सामने आई थी, इसके साथ ही बाकी राज्यों में चुनाव शांतिपूर्ण ही रहे हैं। मध्य प्रदेश और कर्नाटक के दो-दो, असम, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और दिल्ली की एक-एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे।