रियो डी जनेरियो, 18 दिसंबर, उभरते फुटबाल खिलाड़ी विनीसियस जूनियर 2018 के बाद रियल मेड्रिड क्लब में शामिल होंगे। फ्लामेंगो का प्रतिनिधित्व करने वाले विनीसियस ने कहा कि उनकी इच्छा 2018 के बाद रियल क्लब में शामिल होने की है।
विनीसियस वर्तमान में 17 साल के हैं। उन्होंने रियल के साथ पहले ही करार कर लिया है। अगले साल 12 जुलाई को वह 18 साल के हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह नववर्ष के बाद स्पेन के बेहतरीन क्लबों में से एक रियल में शामिल होने के बारे में सोचेंगे।
मार्का को दिए बयान में स्ट्राइकर विनीसियस ने कहा, “मैं पिछले तीन दिन से छुट्टियों पर हूं। रियल में शामिल होने के बारे में नववर्ष के बाद सोचूंगा। मैं 2018 के अंत में इस क्लब में शामिल होने के बारे में सोच रहा हूं। कोपा लिबर्टाडोरेस जीतने के बाद मैं रियल क्लब के साथ खेलने के लिए तैयार हो पाऊंगा।”