पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पशु तस्करी करने के शक में भीड़ ने 2 व्यक्तियों को बुरी तरह पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। वहीं उनके एक साथी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
तीनों व्यक्ति दो पिक-अप वाहन में पशुओं को भरकर कहीं ले जा रहे थे। धूपगढ़ी के नजदीक झारसालबोनी गांव के लोगों ने उन्हें अचानक रोक लिया और उनको पीटना शुरु कर दिया। इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनमें से एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब रहा।
धूपगढ़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि, “पशु तस्करी के शक में गांव वालों ने हफीजुल शेख और अनवर हुसैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी। भीड ने तड़के उनके वाहन का पीछा किया और उन्हें खींचकर बाहर निकाला। इसके अलावा भीड़ ने वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। हम जांच कर रहे हैं कि पीड़ित पशुओं का वैधानिक तरीके से व्यापार करने वाले थे या पशु तस्कर थे।”
अधिकारी ने बताया, “दोनों पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।” इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीसरे आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है।
जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या स्थानीय निवासियों ने गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी या फिर यह तथाकथित गो-रक्षक दल का काम था, उन्होंने कहा, “जांच अभी जारी है।”