मुंबई : कलर्स का पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस इस बार भी दर्शकों को दीवाना बनाने में कामयाब हो रहा है। सेलेब्रटीज़ और कॉमनर्स की इस दिलचस्प जंग में काफी समय तक आपसी लड़ाई के बाद घर में कुछ प्यार के रंग नज़र आ रहे हैं।
बंदगी-पुनीश के बाद अब बेन-प्रियांक की लव स्टोरी शुरू
बंदगी और पुनीष की लव स्टोरी तो जगज़ाहिर हो चुकी है ,खुद दोनों ने ही अपने प्यार का खुलकर इज़हार किया है। इसी क्रम में इनदिनों घर में प्रियांक और बेनाफ्शा की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार की तरफ बढ़ रही है।
इसका बेस्ट एक्साम्प्ल कल देखने को मिला जब प्रियांक को नॉमिनेशन से बचाने के लिए बेन ने खुद को अगले दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर लिया। ये दोस्ती किस कदर तक आगे जायेगी ये देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा।
अर्शी हुईं हितेन के लिए पागल , घर के बाहर भी पीछा नहीं छोड़ेंगी अब
अब बिग बॉस के घर में प्यार की बातें हो ही रही हैं तो भला अर्शी की हितेन तेजवानी के प्रति दीवानगी को कौन भूल सकता है। शो की शुरुआत से ही अर्शी खान हितेन को बार-बार रिझाने की कोशिश कर रही हैं और हितेन शादीशुदा होने का हवाला देते हुए अपना पीछा छुड़ाने की।
मगर लास्ट वीकेंड के वार में अर्शी ने बेबाकी से सबके सामने कह दिया कि ”हितेन हमारी रग-रग में बस चुके हैं ,उनका पीछा तो अब हम घर के अंदर ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी नहीं छोड़ पाएंगे। ” हालांकि साफ नज़र आ रहा है कि अर्शी ये सब एंटरटेनमेंट के लिहाज से ही कर रही हैं और दर्शकों को भी हितेन और अर्शी के बीच की ये केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।
सबसे बड़े दुश्मन बन गए दोस्त , घरवालों ने माना प्यार की है ये शुरुआत
लेकिन इसी बीच घर में एक ऐसी लव स्टोरी की शुरुआत होती हुई दिख रही है जिसकी घरवालों को ही नहीं बल्कि शो के दर्शकों को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। हम बात कर रहे हैं शो में सबसे बड़े दुश्मन बनकर आये विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे की। इनदोनो के बीच किसी प्रोफेशनल मुद्दे को लेकर घर के बाहर से ही जंग ज़ारी थी।घर में आने के बाद तो ये ऐसा लग रहा था कि मौका मिला तो कहीं ये दोनों को कच्चा ही चबा जाएँ। पिछले कई एपिसोड्स में देखा भी गया कि किस तरह शिल्पा ने विकास को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मगर जिस तरह से हाल ही के एपिसोड्स में देखा जा रहा है कि विकास और शिल्पा में अचानक दोस्ती भी हो गयी ,विकास ने शिल्पा को गले भी लगाया और शिल्पा ने भी उन्हें गालों पर किस करके उन्हें माफ़ कर दिया उसे देखकर घरवालों को भी हैरानी हुई।
आकाश के गले नहीं उतरी अचानक दोस्ती की बात
ख़बरों के मुताबिक़ इस हफ्ते घर की नॉमिनेशन प्रक्रिया में विकास ने शिल्पा को बचाने के लिए अपनी सबसे फेवरेट जैकेट तक जला दी। विकास के इस फैसले को देखकर सभी घरवाले हैरान हो गए खासकर आकाश ददलानी। उन्होंने कहा कहीं ”ऐसा तो नहीं था कि इनदोनों की लड़ाई पहले से प्लान हो ,कि ऐसा करने से ये आगे जा सकते हैं अब अचानक दोस्ती करना भी इनका प्लान तो नहीं था शो में पॉपुलर होने का।” आकाश की इस बात का लव और हिना खान ने भी समर्थन किया।