मुंबई में 5 अगस्त को “बैटलग्राउंड एशिया” के नाम से फ़ाइट होने जा रही है। इस फ़ाइट में भारत और चाइना के फ़ाइटर के बीच फ़ाइट होगी। 5 अगस्त को पता चलेगा कि एशिया का किंग कौन होगा।
मुंबई में इस बारे में घोषणा की गयी कि चाइना के मशहूर फ़ाइटर ज़ुल्फ़िकार और भारत के मशहूर फ़ाइटर विजेंदर सिंह के बीच मुक़ाबला होगा। इस घोषणा के वक़्त दोनों फ़ाइटर मौजूद रहे। इस फ़ाइट में कुल 6 लोग और फ़ाइट करेंगे लेकिन सबसे बड़ा मुक़ाबला विजेंदर और ज़ुल्फ़िकार के बीच होने वाला है जिसके लिए सभी की नज़रें टिकी हुई हैं। इसके लिए विजेंदर कड़ी ट्रेनिंग ले रहे है।