भारत के मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने आज चीन के मुक्केबाज जुल्पिकार मैमैतियाली को बॉक्सिंग के अखाड़े में धूल चटा दी।10 राउंड तक चला यह मुकाबला दोनों के लिए काफी नजदीक रहा। तीन जज़ों ने 96-93, 95-94 और 95-94 के करीबी अंतर से ये मुकाबला भारतीय मुक्केबाज विजेंदर के पक्ष में घोषित किया।
इस जीत के साथ विजेंदर के नाम दोहरे खिताब हो गए। एक ओर वो एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब जीतने में कामयाब रहे, तो वहीं दूसरी ओर डब्ल्यूटीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब को भी अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद विजेंदर सिंह ने कहा कि जीतने के बावजूद मैं टाइटल नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि मैमैतियाली को अपना टाइटल देना चाहता हूं ताकि सीमा पर शांति का संदेश जाए।
शुरुआती तीन राउंड तक दोनों मुक्केबाज बराबरी पर थे। लेकिन एक समय तो ऐसा लगा कि विजेंदर को निराश होना पड़ेगा, मगर उसके बाद ही विजेंदर की जोरदार वापसी ने जुल्पिकार को वापसी का मौका ही नहीं दिया। छठे राउंड के बाद दोनों मुक्केबाज काफी थक गए, उसके बाद विजेंदर बचाव करते हुए दिखे।
हालांकि विजेंदर पर जुल्पिकार हावी हो रहे थे, विजेंदर थक गए थे, मगर थकने के बावजूद उन्होंने कोई भी फाउल नहीं किया। जबकि मैच को जल्दी खत्म करने की जल्दबाजी में चीनी मुक्केबाज फाउल कर रहा था। रेफरी ने तीन बार वार्निंग भी दी फिर भी असर नहीं हुआ। अंत में विजेंदर को विजेता घोषित कर दिया गया।
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर ने अब तक पेशेवर मुक्क़ेबाज़ी में कोई भी मैच नहीं हारे हैं। इस मैच के पहले तक उन्होंने आठ में से सात मुकाबलों में नॉकआउट जीत हासिल की थी। इस मैच के लिए विजेंदर ने काफी मेहनत भी की थी।