Vijay-Hazare-Trophy

नयी दिल्ली। सलामी बल्लेबाज श्रीकांत मुंढे की 70 रनों की शानदार पारी ने महाराष्ट्र को मुंबई के खिलाफ बुधवार को सात विकेट की जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूनार्मेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश दिलवा दिया। उधर एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ओपनर मयंक अग्रवाल और रविकुमार समर्थ के शतकों की बदौलत कनार्टक के हैदराबाद को 103 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पालम मैदान में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई अपने चार विकेट 94 रन पर गंवाने के बाद फिर संभल नहीं सकी और 50 ओवर में नौ विकेट पर 222 रन ही बना सकी। महाराष्ट्र ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते 46.5 ओवर में केवल तीन विकेट देकर 224 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 88 गेंदों पर सात चौके लगाते हुए 69 रन बनाये। श्रेयस अय्यर ने 35 रन, शम्स मुलानी ने 22 और धवल कुलकर्णी ने नाबाद 23 रन बनाकर मुंबई का स्कोर 222 तक पहुंचाया। प्रदीप दधे ने 57 रन पर तीन विकेट और प्रशांत कोरे ने 34 रन पर दो विकेट लिए।

छोटा लक्ष्य हासिल करने में महाराष्ट्र को कोई परेशानी नहीं हुई। श्रीकांत ने 95 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से अपनी अर्दर्शतकीय पारी खेली। कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 49, अंकित बावने ने नाबाद 37 और नौशाद शेख ने नाबाद 51 रन बनाकर महाराष्ट्र को सेमीफाइनल का टिकट दिलवा दिया।

मयंक-रवि के शतक से कनार्टक सेमीफाइनल में

ओपनर मयंक अग्रवाल (140) और रविकुमार समर्थ (125 ) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 242 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत कनार्टक ने हैदराबाद के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में कनार्टक ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 42.5 ओवर में 244 रन पर सिमट गयी।

मयंक ने कोटला मैदान में चौकों और छक्कों की छड़ी लगा दी। उन्होंने 111 गेंदों पर 140 रन में 12 चौके और सात छक्के लगाए । रवि ने 124 गेंदों पर 125 रन में 13 चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी कर कनार्टक को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मयंक और रवि के बाद तीसरा बड़ा स्कोर विकेटकीपर सीएम गौतम का रहा जिन्होंने 20 रन बनाये। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 59 रन पर पांच विकेट झटके लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से सहयोग नहीं मिला। हैदराबाद ने कनार्टक की पारी में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

हैदराबाद की टीम इतने विशाल स्कोर का दबाव नहीं झेल सकी और 244 रन पर सिमट गयी। रवि तेजा ने 53, बी संदीप ने 42 और कप्तान अम्बाती रायुडू ने सर्वाधिक 64 रन बनाये। रायुडू ने 62 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए। कनार्टक की तरफ से लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 6.5 ओवर की घातक गेंदबाजी में 31 रन देकर पांच विकेट झटके, जबकि आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 45 रन पर तीन विकेट लिए।