काफी समय के बाद विद्या बालन मुंबई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर दिखाई दीं। लॉन्ग सिमेट्रिकल ब्लू प्रिंटेड कुर्ते और स्कर्ट में वो गजब धा रही थीं। उनके झुमके उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा रहे थे।
लेकिन एक चीज़ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया वो था विधा का बढ़ा हुआ वेट।
विद्या को देखने के बाद कहा जा रहा है कि वो हो सकता है कि प्रेग्नेंट हों। क्योंकि वो अपनी असिस्टेंट से हेल्प लेती भी नज़र आयीं थीं। हो सकता है इसी वजह से विद्या लाइमलाइट से दूर हों।
साल 2012 में विद्या की शादी सिद्धार्थ रॉय कपूर से हुई थी।
विद्या की आने वाली फिल्म की बात करें तो विद्या बहुत जल्द मानव कॉल के अपोजिट ‘तुम्हारी सुल्लू’ में दिखाई देंगी। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
वैसे ये पहली बार नहीं है कि विद्या की प्रेग्नेंट होने की अफवाहें आयी हैं। इससे पहले भी मीडिया की रिपोर्ट्स आयीं थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसपर विद्या ने नाराज़ होकर कहा था कि मैं बेबी मेकिंग मशीन नहीं हूँ।