बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनकी यह फिल्म अगले हफ्ते ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। इस बीच विद्या ‘उमराव जान’ यानि रेखा के साथ नजर आईं।
दरअसल, विद्या बालन की फिल्म ‘बेगम जान’ की रिलीज से पहले इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। ‘बेगम जान’ की स्क्रीनिंग मुंबई में ही रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड की ‘उमराव जान’ रेखा भी पहुंची।
इस दौरान रेखा विद्या बालन से मिलीं और दोनों ने साथ कई तस्वीरें भी खिचवाईं। जिसमें से एक तस्वीर को विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए विद्या बालन ने लिखा है कि उमराव जान और बेगम जान…
वहीं रेखा के अलावा ‘बेगम जान’ की स्क्रीनिंग पर आलिया भट्ट भी नजर आईं। आलिया ने भी रेखा और विद्या बालन के साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। इन तस्वीरों में तीनों काफी मस्ती करती हुई भी दिखाई दे रही हैं।
‘बेगम जान’ फिल्म की कहानी सन् 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद बंगाल की है। दोनों देशों के विभाजन के बाद नई सीमा बनाने के वक्त बेगम जान का घर आधा भारत और आधा पाकिस्तान में पड़ता है। सरकारी आदेश के बावजूद बेगम जान उस जगह से घर हटाने के लिए तैयार नहीं होती है। इसके बाद घर बचाने और तोड़ने का झगड़ा जैसे जंग में बदल जाता है। विद्या बालन फिल्म में बहुत निडर और तेज तर्रार किरदार में नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, आशीश विद्यार्थी, ईला अरुण, रजित कपूर जैसे बड़े कलाकर भी हैं। फिल्म में आपको चंकी पांडे और गौहर खान भी नजर आएंगे। हालांकि, चंकी पांडे को पहचानना बेहद मुश्किल है। आपको बता दें कि ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकहानी’ पर आधारित है। इस फिल्म को भी श्रीजिन मुखर्जी ने निदेर्शित किया था। बेगम जान 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।