हर वक़्त विवादों में घिरे रहने वाले ‘बाबा बवाली’ उर्फ़ स्वामी ओम बिग बॉस के घर से निकाले जाने के बाद से ही हमेशा चर्चा में बने रहने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। हाल ही में प्रियंका जग्गा के साथ उन रिश्ते को लेकर खबरें ज़ोरों पर थीं और अब बाबा बवाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबा सन्यासी की ड्रेस में दिख रहे हैं और बिकिनी पहने एक मॉडल ‘चल सन्यासी मंदिर में’ गाने पर डांस करके उनको रिझाने की कोशिश कर रही है।
मॉडल का नाम अनम खान बताया जा रहा है जोकि मुंबई की हैं।
ख़बरों के मुताबिक़ मॉडल को शूट के दौरान अपनी बिकिनी को बदलना पड़ा क्योंकि स्वामी ओम को उसकी बिकिनी का कलर नहीं पसंद आ रहा था। आप ही देख लीजिये पहले ये वीडियो इस बिकिनी में शूट हुआ था।
बताय जा रहा है कि ये वीडियो स्वामी ओम की आने वाली मूवी ‘मन का मेल’ के लिए शूट हुआ है। ये फिल्म दिल्ली बेस्ड डायरेक्टर जेरी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के प्रोडूसर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।