इराक़, जी हाँ, दरिंदगी की ऐसी इंतेहा जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. एक याज़िदी सेक्स स्लेव को 3 दिन तक भूखा-प्यासा रखने के बाद ISIS आतंकियों ने एक प्लेट में चावल और मीट लाकर दिया. जब उस महिला ने वो खाना खा लिया तो उसे बताया गया कि हम तुम्हारे 1 साल के बेटे को पकाकर लाये थे. ये दिल दहला देने वाली कहानी इराक़ की पॉलिटिशियन वियन दाखिल ने इजिप्ट के एक्स्ट्रा न्यूज़ टीवी पर बताई.
वियन ने बताया कि ISIS आतंकियों का याज़िदी लोगों पर आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उनकी दरिंदगी से रूह काँप जाती है. ISIS ने याज़िदी लोगों को जड़ से खत्म करने का ज़िम्मा उठाया है. वे उन्हें देखते ही मार डालते हैं और महिलाओं और बच्चों को सेक्स स्लेव बना देते हैं. ऐसी ही एक महिला को उन्होंने 3 दिन तक तहखाने में भूखा-प्यासा बंद रखा और चौथे दिन एक प्लेट में चावल और मीट खाने को दिया. जब उस भूखी महिला ने अपना खाना खत्म किया तब उन दरिंदों ने उसे बताया कि उन्होंने उसी का 1 साल का बेटा पकाकर उसे खिला दिया.
इसी तरह 10 साल की एक बच्ची के साथ उसी के पिता और 5 बहनों के सामने तबतक बलात्कार किया जब तक कि वो मर नहीं गयी.
याज़िदी इराक़ में बहुत छोटी सी जनजाति है जो पीकॉक एंजेल जिन्हें मेलेक टॉस कहा जाता है, को मानते हैं. ISIS का मानना है कि ये लोग ना तो अरब हैं और ना ही मुस्लिम. ये लोग दैत्य को पूजते हैं. इसलिए ISIS 2014 से इनके नरसंहार पर अमादा है.
देखिये इंटरव्यू