स्टेवेस्टन वाटर्स में सैलानी, बोट से समुद्री जीवों को देख रहे थे। बोट पर एक बच्ची भी सवार थी। जो कि सी लायन नाम की मछली को बड़ी कौतूहल से देख रही थी। अचानक सी लायन बच्ची के पास आ जाता है। लेकिन ये किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो मछली बच्ची को पानी के भीतर घसीट लेगी। इस वीडियो को देखकर एक मिनट को तो आपकी सांसें ही थम जाएंगी।
देखिये वीडियो