नई दिल्ली : दुनिया का सबसे बोल्ड सबसे, भव्य और शानदार लॉन्ज़री फैशन शो इस साल चीन में आयोजित किया गया। ये एकलौता ऐसा फैशन शो होता है जिसका इंतज़ार पूरी दुनिया को बेसब्री से होता है।
इस लॉन्ज़री फैशन शो में दुनिया भर के टॉप मॉडल्स भाग लेते हैं और इस फैशन शो की खासियत इसकी बोल्डनेस ही होती है।
विकटोरिया सीक्रेट 2017 का आयोजन चीन में कल यानी 20 नवंबर को आयोजित किया गया। हर बार की तरह इस बार भी मॉडल्स ने डिफरेंट लॉन्ज़री का ग्लैमरस प्रदर्शन करते हुए शो के लेवल में चार चाँद लगा दिए।इस फैशन शो की ये परम्परा है कि हर साल एक चुनिंदा मॉडल को फैंटेसी ब्रा पहनने का मौका मिलता है। इस बार ये मौका ब्राजीलियन मॉडल लैस रिबेइरो को मिला।जिन्होंने कुल 16 करोड़ रुपये की ब्रा पहनकर रैम्पवॉक किया था। इस ब्रा की खासियत ये थी कि इसमें सिर्फ 6000 जेमस्टोन ही लगे हुए थे।
बता दें कि इससे पहले तक विक्टोरिया सीक्रेट लॉन्ज़री फैशन शो का आयोजन सिर्फ न्यूयॉर्क, लंदन, लॉस एंजेल्स, मियामी आदि जगहों पर ही होता रहा है। मगर पहली बार इसे चीन में आयोजित किया गया।इस शानदार फैशन शो में दुनिया भर के बेहतरीन मॉडल्स सिर्फ डिफरेंट लॉन्ज़री पर ही करोड़ो खर्च कर देते हैं। इस फैशन शो की थीम ही सिर्फ लॉन्ज़री बेस्ड होती है। इस फैशन शो को दुनिया भर के करोड़ो लोग टीवी पर देखते हैं।
आपको बता दें कि इस साल चीन में आयोजित इस बोल्ड फैशन शो को 28 नवंबर को टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।