नई दिल्ली: तीन तलाक के मुद्दे पर देश में पिछले काफी दिनों से बहस चल रही है। तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम महिलाएं खुल कर आगे आ रही हैं। इस बीच उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी भी मुस्लिम महिलाओं के समर्थन में बोलै है।
सलमा अंसारी तीन तलाक को बेमानी करार देते हुए बोलीं कि कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है।
सलमा अंसारी ने मुस्लिम महिलाओं को कुरान पढ़ने के साथ उसे समझने को भी कहा ताकि कोई भी मौलाना उन्हें गुमराह न कर सकें।
सलमा अंसारी अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि बस किसी के तीन बार तलाक बोले देने से तलाक नहीं हो जाता। उन्होंने आगे कहा कि कुरान पढ़ा है तो खुद ही उसका हल मिल जाएगा। कुरान में तो ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है।
उन्होंने यह भी कहा कि आप अरबी में कुरान पढ़ते है लेकिन ट्रांस्लेशन तो पढ़ते नहीं आप लोग। फिर जो मुल्ला-मौलाना ने कहा, आपने उसे सच मान लिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खुद कुरान पढ़ना चाहिए और उसे समझना चाहिए कि रसूल ने क्या लिखा है, शरीयत क्या कहता है।