बॉलीवुड अभिनेत्री और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम की को-ओनर जूही चावला ने क्रिकेट के जरिए पर्यावरण की रक्षा की एक अच्छी और नई मुहिम चलाई है।
जूही चावला का कहना है कि अब कोलकाता के ऐतिहासिक ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर जितने भी छक्के लगेंगे,वो उतने ही पौधे लगाएंगी। जूही चावला ने कहा कि हर दिन पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में इसे बचाने के लिए इससे अच्छा उपाय नहीं हो सकता है। उनका कहना है कि ईडन गार्डन्स पर कोलकाता के अलावा जितने भी टीमें छक्के लगाएंगी, उतने ही पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बेहतर कल के लिए हमारी टीम 50 से ज्यादा पौधे लगाएगी। ये पौधे कोलकाता के विभिन्न स्पॉट्स पर लगा जाएंगे। भारत में क्रिकेट के क्रेजी फैंस अब यहां ज्यादा से ज्यादा छक्के के लिए अपनी टीमों को चियर केरेंगे।