अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स के यूएस ओपन में 20 साल पूरे हो चुके हैं। उन्होंने पहले दौर के मैच में जीत दर्ज की है। वीनस विलियम्स ने स्लोवाकिया की क्वालिफायर विक्टोरिया कुजमोवा को 6-3, 3-6, 6-2 से हराया। यहां उन्होंने दो खिताब भी जीते हैं। आर्थर ऐश स्टेडियम में वीनस का 20वां साल है। बता दें कि वीनस ने इस स्टेडियम में 1997 में अमेरिकी ओपन के अपने पहले मैच लाटविया की लारिसा नीलैड को पहले दौर में 6-7, 6-0, 6-1 से हराया था।
वीनस ने कहा, ‘ये 20 सालमेरे लिए शानदार रहे। मुझे ये नहीं पता कि मैं और 20 साल खेल सकती हूं या नहीं।’ सेरेना के साथ उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर वीनस ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी छोटी बहन मां बन जाएगी और वह मौसी। उन्होंने कहा, ‘यह अलग तरह का अनुभव है, खास कर उसके और मेरे लिए, क्योंकि हमने अपनी पूरी जिंदगी खेल पर ध्यान देने में बिताई है। इसलिए अगर आपको कुछ ऐसा अनुभव होने वाला होता है जो टेनिस से नहीं जुड़ा हो, वह बहुत अलग होता है।’
37 साल की वीनस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन के फाइनल तक का सफर तय किया। 2003 के बाद यह पहला अवसर है, जब वीनस ने किसी सत्र में दो ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई हो।