वेनेजुएला के मिडफील्डर एलेंजांड्रो गुएरा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि गुएरा ने वेनेजुएला के लिए 11 साल में करीब 62 मैच खेले।
गुएरा ने पाल्मीरास के लिए बीते साल दिसम्बर से लेकर अब तक 24 मैचों में चार गोल किए हैं। वह कोलम्बियाई क्लब एटलेटिको नासियोनल से यहां आए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 32 साल के गुएरा अभी ब्राजील सेरी में चैम्पियन पाल्मीरास के लिए खेल रहे हैं और वह क्लब फुटबॉल जारी रखेंगे। गुएरा ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय टीम और अपने परिवार के हित में यह फैसला लिया है।