इन दिनों बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के सितारे बुलंदियों पर हैं। हर कोई उनके साथ काम करना चाहता हैं। अब बीटाउन से ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस साल की बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी अपनी अगली फिल्म में उनके साथ काम करना चाहते हैं।
खबर है कि नितेश तिवारी अपनी अगली फिल्म के लिए वरुण धवन का नाम फाइनल कर चुके हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला हैं। इसके लिए वरुण ने नितेश से मुलाकात करके फिल्म की कहानी भी सुन ली है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर दंगल की शानदार कमाई के बाद उन्होंने दो बड़े प्रोजेक्ट साइन किए हैं। जिसमें एक फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला की है। तो दूसरी फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म है। हालांकि अभी तक दोनों फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है।
फिल्म के विषय को लेकर बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक रोमांटिक ऐक्शन ड्रामा बेस्ड होगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस समय वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म जुड़वा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग के तुरंत बाद वरुण नितेश की फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे। जुड़वा 2 के प्रोड्यूसर भी साजिद नाडियावाला ही हैं। इसके साथ ही वरुण फिल्म मेकर शूजीत सरकार की फिल्म भी साइन कर चुके हैं। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। शूजित की फिल्म एक ऐसे खिलाड़ी पर बेस होगी। जिसकी जिंदगी मौत के बाद बदल जाती है। इस फिल्म के लिए पहले रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा था।