हरियाणा के चंडीगढ़ में हुए छेड़छाड़ के मामले में हरियाणा सरकार ने वर्णिका के पिता वीरेंद्र कुंडु का ट्रांसफर कर दिया है। जिससे तबादले पर नई बहस छिड़ गई है। उनकी बेटी वर्णिका कुंडू ने कहा कि हमें इसकी पहले ही पूरी आशंका थी और हम तैयार थे।
मंगलवार को जारी एक आदेश में वीरेंद्र कुंडु को टूरिज्म के एडिशनल चीफ सेकेट्ररी के पद से हटाकर विज्ञान और टेक्नोलॉजी का एडिशनल चीफ सेकेट्ररी पद सौंप दिया गया है। छेड़छाड़ मामले में समझौता कराने के लिए तमाम प्रयास किए गए थे, लेकिन तब कुंडू ने एक पिता के तौर पर बेटी के पक्ष में खड़े होने का फैसला किया था। आपको बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला की इस मामले में गिरफ्तारी हुई थी।
कांग्रेस ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर ट्वीट भी किया था। सुरजेवाला ने लिखा कि, ‘वी.एस. कुंडु को बीजेपी का विरोध करने की सजा दी जा रही है।’
V.S.Kundu gets sidelined.
Punished for standing upto BJP in quest for justice for his daughter, Varnika Kundu? pic.twitter.com/NDiG6PyHO8— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 12, 2017
चंडीगढ़ में 5 अगस्त की रात वर्णिका कुंडू के साथ विकास और उसके दोस्त आशीष ने छेड़छाड़ की थी। वर्णिका कुंडू हरियाणा के वरिष्ठ IAS अफसर वीरेंद्र कुंडू की बेटी हैं। विकास और उसके दोस्त आशीष को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया गया था।