रविवार रात आगरा से कानपुर की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों ने जमकर आतंक मचाया। लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद जनरल कोच में यात्रियों को जमकर पीटा और पैसे लूट कर चलती ट्रेन से उतरकर भाग निकले।
ट्रेन के रुकने पर पुलिस वालों से यात्रियों ने शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। पीड़ित यात्री बिना मुकदमा दर्ज कराए ही चले गए। रविवार रात आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से जनरल कोच में करीब आधा दर्जन अवैध वैंडर पेठा बेचने के लिए सवार हो गए।
कुबेरपुर रेलवे स्टेशन निकलने के बाद जनरल कोच में यात्रा कर रहे प्रदीप शंकर निवासी नई हवेली बाराबंकी, तुलाराम निवासी दीना नगर गोंडा, अमित सिंह निवासी बस्ती और अनवर निवासी खलीलाबाद से पेठे की क्वालिटी को लेकर वेंडरों का विवाद हो गया। अवैध वैंडरों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनकी जेब में रखे रुपये भी लूट लिये। बताया जाता है कि बीच-बचाव करने पर अन्य यात्रियों से मारपीट की, चीख-पुकार मच गई।
टूंडला स्टेशन पर रुकने के लिए ट्रेन के धीमे होते ही वेंडर उतरकर भाग गए। वेंडरों की मारपीट से अन्य यात्री भी दहशत में आ गए। पीड़ित यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे पुलिस के जवानों को घटना की जानकारी दी। मगर उन्होंने धमकाकर चुप करा दिया।