बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में शुक्रवार को एनएच 77 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार का गेट लॉक हो गया और पिछले सीट पर बैठे दो लाेग कार में फंस गये। हालांकि बाद में ये लोग कार से बाहर निकलने में सफल हो गये। लोगों ने भागकर अपनी जान बचायी। किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि एक कार में सवार तीन लोग एनएच 77 के रास्ते हाजीपुर आ रहे थे। इस दौरान हाजीपुर के धोबाघटी के पास कार में आग लग गई। हालांकि ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए कार को तुरंत धीरे किया और फिर कार में बैठे लोग निकलकर दूर भागे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। आग लगने के कारण कुछ देर तक हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई।