Tamil Nadu Postal Circle ने Staff car driver( (Ordinary Grade) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों का विवरण-
संस्थान का नाम-
Tamil Nadu Postal Circle
पदों की संख्या-
11 पद
पद का नाम-
Staff car driver
अंतिम तारीख-
21 अगस्त 2017
योग्यता-
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो। 3 साल का ड्राइविंग एक्सपीरिंयस हो।
उम्र-
18 से 27 साल के बीच हो।
मासिक आय-
Rs.19900 से Rs.63200
चयन प्रकिया-
ड्राइविंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
आवेदन कैसे करें-
ऑफिश्यली वेबसाइट www.tamilnadupost.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।