इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नौकरियां जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ड्राइवर और ग्रुप डी पदों के लिए हैं। इस परीक्षा से 4386 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है।
इस जॉब से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां-
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इस वैकेंसी के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और प्रैक्टिकल के आधार पर चुना जाएगा। हाईकोर्ट की इस भर्ती में हर पद के मुताबिक उनकी योग्यता, पे-स्केल और ग्रेड पे आदि के द्वारा तय किए गए हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को अलग-अलग पदों के मुताबिक 700 और 500 रुपये तथा उत्तर प्रदेश के एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 और 300 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।