रामनगर, 30 अगस्त 2021
रसोई के काम से निकलकर महिलाएं अब पर्यटकों (Tourist) को कॉर्बेट नेशनल पार्क (Corbett National Park) की सैर कराएंगी. वह जिप्सी (Gypsy) में सवार होकर पर्यटकों को वन्यजीवों का दीदार कराएंगी. इसके लिए महिलाओं के एक दल की ट्रेनिंग देहरादून में शुरू होने जा रही है. ये महिलाएं अब कॉर्बेट में अगले सीजन से जिप्सी चलाते हुए नजर आएंगी. इसको लेकर महिलाएं सोमवार को इसके लिए प्रशिक्षण लेने देहरादून को रवाना हो गई हैं.
कॉर्बेट नेशनल पार्क में जिप्सी चलाने की ट्रेंनिग को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. ट्रेनी जिप्सी ड्राइवर प्रियंका कहती हैं कि उन्हें खुशी है कि अब वह चूल्हे-चौके से इतर स्टेयरिंग भी संभालने जा रही हैं, जहां वह देश-विदेश से आने वाले टूरिस्टों को कॉर्बेट भ्रमण कराएंगी. यह उनके लिए कमाल का अनुभव होगा. सुनीता बुधलाकोटी कहती हैं कि वह गैबुआ गांव की निवासी हैं. यह कदम उनके सपनों को पंख लगने जैसा ही है. अब छोटी-छोटी जरूरतों के लिए उन्हें दूसरे का मुंह नहीं देखना होगा.
कॉर्बेट के डायरेक्टर की मानें तो तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कॉर्बेट में 50 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ते हुए जिप्सी ड्राइवर के रूप में रखने की घोषणा की थी. इसी क्रम में 50 महिलाओं का चयन कर लिया गया है. पहले दल में 25 महिलाएं ट्रेनिंग के लिए भेजी गई हैं, जो ट्रेनिंग के बाद अगले सीजन से जिप्सियां चलाती नजर आएंगी. देश के किसी भी नेशनल पार्क या अभ्यारण्य में महिलाओं को जिप्सी चलाते हुए देखने का यह पहला मौका होगा, जहां रसोई से निकलकर महिलाएं वन्यजीवों के बीच पर्यटकों को घुमा रही होंगीं. यह वाकई दिल को सुकून देने वाला अनुभव होगा.