देहरादून, 22 अप्रैल 2021
उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार हरिद्वार के विकास के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इसी कोशिशों के बीच सरकार ने हरिद्वार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है। सरकार हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू करने की तैयारी में हैं। इसके लिए सरकार ने हरिद्वार के अलावा उससे लगे देहरादून और पौड़ी जिलों के जिलाधिकारियों को भूमि की तलाश के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की कवायद की जा रही है। राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार से भी मुलाकात की है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट भविष्य में ऋषिकेश-कर्णप्रयागरेल प्रोजेक्ट के आकार लेने पर चारधाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अहम साबित होगा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रस्ताव रखा था। इस पर केंद्रीय मंत्री ने भी सहमति जताई। कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए भूमि तलाशने के निर्देश हरिद्वार, देहरादून व पौड़ी के डीएम को दिए गए हैं। जमीन फाइनल होने के बाद विस्तृत प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।
राज्य में हर 12 साल में होने वाले कुंभ में भी देश-विदेश से लोग जुटते हैं। इसी प्रकार चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब की यात्रा के अलावा पर्यटक स्थलों की सैर को बड़ी तादाद में तीर्थयात्री और पर्यटक पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए सरकार हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू करने की कवायद में लगी हुई है। ताकि हरिद्वार को विदेशी पर्यटकों के लिए खोजा जा सके।