देहरादून, 31 अगस्त 2021
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में रुद्रपुर के पैराबैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का पहला मुकाबला बुधवार (आज) को होगा। खास बात यह है कि एसएल-3 श्रेणी में दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी मनोज का पहला मैच अपने ही भारतीय साथी और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ओडिशा के प्रमोद भगत से होगा। पैरालंपिक की पैराबैडमिंटन स्पर्धा में प्रतिभाग के लिये रुद्रपुर के मनोज सरकार भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ टोक्यो पहुंच चुके हैं। टोक्यो से फोन पर मनोज ने बताया कि बुधवार को उनका पहला पूल मैच प्रमोद भगत से होना है।
बताया कि प्रमोद पैराबैडमिंटन डबल्स में उनके जोड़ीदार और बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मनोज ने बताया कि अपने ही साथी से इस मुकाबले के लिये वह काफी उत्साहित हैं। बताया कि बुधवार को टोक्यो के योयोगी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 05:40 बजे (जापानी समयानुसार रात 09:20 बजे) उनका मैच होगा। मनोज ने बताया कि पूल के दूसरे मैच में वह यूक्रेन के खिलाड़ी एलेक्जेंडर का सामना करेंगे।
उत्तराखंड से किया वादा निभाऊंगा
मनोज सरकार ने कहा कि पैरालंपिक में खेलना उनका सपना था। मां जमुना सरकार और पिता मनिंदर सरकार से उन्होंने इस प्रतियोगिता में पदक जीतने का वादा किया था। मनोज ने कहा कि आज वह टोक्यो में हैं तो उनके साथ उत्तराखंड के हर नागरिक की उम्मीदें जुड़ी हुयी हैं। कहा कि वह पैरालंपिक में पदक जीतने का राज्यवासियों से किया वादा पूरा करेंगे।
कोच के सिखाये गुर से बढ़ा आत्मविश्वास
मनोज ने बताया कि पैरालंपिक की तैयारियों के लिये वह टोक्यो रवाना होने से पहले करीब एक माह तक लखनऊ में विशेष अभ्यास वर्ग में रहे। वहां द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त गौरव ने उन्हें खेल की बारीकियां समझाने के साथ पैरालंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये खास गुर सिखाये हैं। बताया कि इन टिप्स की मदद से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। विश्वास जताया कि वह पैरालंपिक में देश के लिये गोल्ड जीतकर लौटेंगे।