पीएम मोदी की देहरादून में 04 दिसंबर को होने वाली चुनावी रैली के लिए जिला प्रशासन देहरादून ने कमर कसी हुई है। सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक डायवर्ट का प्लान बनाया गया है। मोदी की चुनावी रैली में आने वालों की रैंडम आधार पर एंटीजन जांच होगी। जांच सभी के बजाय बीच-बीच में कुछ लोगों की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को पीएम मोदी की जनसभा होगी। रैली के लिए यह स्थल तय होने पर यहां युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है।
हाल में जिस तरह कोविड केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में इतनी भीड़ के बीच कोरोना बचाव को प्रशासन क्या इंतजाम कर पाएगा। यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इतनी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन संभव नहीं होगा। डीएम ने बताया कि जनसभा में प्रवेश गेट पर मास्क चेक किए जाएंगे। मास्क पहने लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। जो लोग बिना मास्क होंगे, उन्हें मास्क देने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि भीड़ में आने वाले लोगों की रैंडम आधार कोरोना की एंटीजन जांच की जाएगी।
तैयारी: दून में प्रधानमंत्री की रैली के लिए कल डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
दून में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया है। परेड ग्राउंड के चारों ओर लिंक मार्ग पर बैरियर लगाकर जीरो ट्रैफिक जोन बनाया जाएगा। इस रैली में आने वाले वाहन भी अलग-अलग जगह पार्क होंगे। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया जा रहा है। पुलिस ने सुबह दस से शाम तीन बजे तक डायवर्जन प्लान लागू करने की तैयारी कर ली है। सुरक्षा के लिहाज से परेड ग्राउंड सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा।
वाहनों की पार्किंग
-थानो मार्ग रायपुर से आने वाले वाहन सहस्रधारा चौक तक आएंगे। इन वाहनों को रायपुर थाने के पास स्थित ग्राउंड में पार्क किया जाएगा।
-हरिद्वार से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से होकर धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउंड या श्रीगुरु नानक इंटर कॉलेज ग्राउंड में पार्क करवाया जाएगा। पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को रिंग रोड स्थित न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा।
-चकराता-विकासनगर से आने वाली बसें लोगों को बिंदाल पुल पर उतारकर द दून स्कूल के सामने खाली भूमि पर पार्क होंगी। मैक्सी, पिकअप, यूटीलिटी जैसे वाहन बिंदाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केंद्र, पूर्व कार्यालय एचएनबी गढ़वाल के पास मैदान में पार्क होंगे।
-आईएसबीटी होकर आने वाली बसें सहारनपुर चौक पर रोकी जाएंगी। इन बसों को हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक पर पार्क किया जाएगा।
-मसूरी से आने वाले वाहन दिलाराम चौक से कैंट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क होंगे।
मंत्री-सांसद, विधायक और बाकी वीआईपी के वाहनों की एंट्री सर्वे चौक से होगी। ये वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे। साथ ही पास वाले वाहन भी रेंजर्स ग्राउंड में पार्क होंगे।
बाकी पार्किंग स्थल: मंगला देवी पार्किंग, पुराना बस अड्डा, श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट, लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट
विक्रम डायवर्जन प्लान
-दो नंबर (रायपुर-आईटी पार्क रूट) वाले विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस होंगे।
-तीन नंबर (धर्मपुर रूट) वाले विक्रम आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना भेजे जाएंगे।
-5/8 नंबर (आईएसबीटी और कांवली रोड रूट) वाले विक्रम रेलवे स्टेशन कट से वापस भेजे जाएंगे।
-सात नंबर (चकराता रोड रूट) वाले विक्रम प्रभात कट से लौटेंगे।
-एक नंबर (राजपुर रोड रूट) वाले विक्रम बहल चौक से वापस लौटाए जाएंगे।
सिटी बसों का डायवर्जन
-आईएसबीटी से राजपुर रूट की सिटी बसें बल्लूपुर, कैंट, दिलाराम चौक से राजपुर की ओर जाएंगी।
-प्रेमनगर से रायपुर रूट की सिटी बसें बल्लूपुर, कैंट होकर दिलाराम, कैनाल रोड, सहस्रधारा क्रॉसिंग होते हुए चलेंगी।
-डोईवाला से परेड ग्राउंड रूट की सिटी बसें रिस्पना पुल, आईएसबीटी, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक होते हुए वापस डोईवाला जाएंगी।
-रायपुर से गूलरघाटी रूट की सिटी बसें रायपुर, आईएसबीटी और रिस्पना होते हुए चलेंगी।
परेड ग्राउंड में सुरक्षा कर्मियों का अभ्यास
पीएम नरेंद्र मोदी की परेड ग्राउंड में होनी वाली जनसभा को लेकर सुरक्षा कर्मियों की रिहर्सल शुरू हो गई है। पीएम जौलीग्रांट एयरपोर्ट से परेड मैदान तक सेना के चॉपर से आएंगे। इसके मिनट टू मिनट कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को सेना ने रिहर्सल की। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से उड़ा चॉपर परेड ग्राउंड मैदान में पहुंचकर लैंड हुआ। यहां टेकऑफ के बाद भी चॉपर ने मैदान के आसपास चक्कर लगाए।
डीआईजी ने दून में देर रात सुरक्षा व्यवस्था को परखा
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर डीआईजी जन्मेजय खंडूरी देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उन्होंने सुरक्षा-ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग के लिए चिह्नित स्थानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एसपी सिटी सरिता डोभाल को विभागों से समन्वय बनाकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सेनेटाइजेशन के लिए गई टीम को वापस लौटा दिया
परेड ग्राउंड में गुरुवार को सेनेटाइजेशन के लिए गई नगर निगम की टीम को सुरक्षाकर्मियों ने वापस लौटा दिया। गेट पास नहीं होने के चलते उन्हें वापस लौटाया गया। उधर, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनके गेट पास बनवाए जा रहे हैं, ताकि वह अपना काम कर सकें।
एहतियात: रैली स्थल और दून अस्पताल में सेफ हाउस
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर दून अस्पताल और रैली स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेफ हाउस बनाया जा रहा है। ताकि, किसी की तबीयत खराब होने पर तत्काल इलाज हो सके। उधर, जिला अस्पताल से डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ की टीम बनाई गई है, जो फ्लीट के साथ मौजूद रहेगी। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती के निर्देश पर जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी ने डॉक्टरों की टीम बनाई। दून अस्पताल के एमएस डॉ. केसी पंत ने वार्ड-पांच को सेफ हाउस बनाया। यहां डॉक्टर और कर्मचारी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।