देहरादून, 28 अगस्त 2021
उत्तराखंड में भारी बरसात के हुए भूस्खलन की वजह से नेशनल हाईवे बंद हैं। एनएच बंद होने की वजह से जगह-जगह यात्री फंसे हुए हैं। गंगोत्री व बद्रीनाथ हाईवे दूसरे दिन भी बंद रहे। जिससे आम लोगों को आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ा। जिला प्रशासन की हिदायत के चलते दोनों बंद हाईवे पर आवाजाही को दूसरे भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया। गंगोत्री हाईवे के अभी तीन दिनों तक खुलने के आसार नहीं है। बद्रीनाथ हाईवे भी कल तक खोले जाने के आसार हैं।
भारी बरसात के बाद गंगोत्री व बदरीनाथ राजमार्ग व ग्रामीण सड़कें बंद होने से आम लोगों की आवाजाही दूसरे दिन भी बुरी तरह से प्रभावित रही है। जनपद के प्रमुख दो राजमार्गों में राजमार्ग 94 (गंगोत्री हाईवे) फकोट में भिन्नु गांव के पास लगभग 35 मीटर वाशआउट होने व राजमार्ग 58 (बद्रीनाथ हाईवे) अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों पर बंद होने से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग वैकल्पिक सड़कों का प्रयोग कर रहे हैं।
बारिश के बीच आम लोगों की सुरक्षा का देखते हुये जिला प्रशासन ने एनएच 94 व 58 को सामान्य होने तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। दूसरे दिन भी आवाजाही प्रतिबंधित रखी गई है। डीएम इवा श्रीवास्तव ने बीआरओ व एनएच के अधिकारियों को दोनों राजमार्गों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये हैं।बीआरओ के कमांडेंट समीर मदान का कहना है कि फकोट के पास वाशआउट पैच को ठीक करने में दो से तीन दिन का का समय लगेगा। गंगोत्री हाईवे अन्य स्थानों पर ठीक कर खोल दिया गया है।
इसी तरह से बद्रीनाथ हाईवे को कल शाम तक खोलने का दावा आपदा प्रबंधन विभाग ने किया है। दोनों की राजमार्गों को खोलने की कार्यवाही जारी है। मशीनों ने मौके पर पहुंचकर देर शाम से काम शुरू कर दिया है। बारिश के कारण जनपद में 12 ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम इवा श्रीवास्तव का कहना है कि लोगों की परेशानी को देखते हुये सम्बंधित विभागों को जल्द से जल्द सड़कें खोलने के निर्देश दिये गये हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुये वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करवाने का काम सुचारू रूप से किया जा रहा है।
ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर रविवार से वाहनों का संचालन शुरू हो सकता है। जबकि, भारी बरसात के बाद आए भूस्खलन से बंद ऋषिकेश-चंबा हाईवे खुलने में अभी सप्ताहभर का समय लग सकता है। शनिवार को श्रीनगर हाईवे पर सुबह नौ बजे से तीन घंटे तक वाहन चले। लेकिन दोपहर के समय तोताघाटी में चट्टान टूटने से हाईवे फिर बाधित हो गया। दोनों हाईवे बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। शनिवार सुबह नौ बजे ऋषिकेश-श्रीनगर रूट पर वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया।
लेकिन दोपहर 12 बजे के आसपास तोताघाटी में चट्टान टूटने से हाईवे फिर बंद हो गया। तोताघाटी में दोनों और वाहन फंसने से लोग परेशान हो गये। एनएच निर्माण में लगी कंपनियां मलबा हटाने में जुट गई है। विभाग ने दावा किया कि रविवार सुबह से वाहन हाईवे पर चलने लगेंगे। उधर,एनएच और बीआरओ ऋषिकेश-चंबा हाईवे की मरम्मत में जुट गया है। लेकिन हाईवे का बड़ा भाग ढहने से अभी एक सप्ताह का समय मार्ग खुलने में लग सकता है।
हाईवे बाधित होने पर शनिवार को पुलिस ने भद्रकाली और तपोवन चेकपोस्ट से वाहन वापस भेजे। शनिवार को पर्वतीय क्षेत्र में जाने वाले वाहन मसूरी-चंबा-टिहरी होकर श्रीनगर और ऋषिकेश-मोहनचट्टी-गुमखाल होकर श्रीनगर के बीच चले। दोनों मार्ग बाधित होने से करीब 65 किलोमीटर की दूरी बढ़ गई है। डीएम टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फकोट के पास क्षतिग्रस्त हाईवे को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। ऋषिकेश-चंबा हाईवे खुलने में अभी समय लगेगा। लेकिन ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर रविवार से वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा।