भाजपा के चार साल के कार्यकाल बीत जाने के बाद भी सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे जा सके, ऐसा कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का।
बीजेपी कि सरकार केवल बड बोलो कि सरकार है ऐसा कटाक्ष करते से पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा उत्तराखंड के उन्नति के कार्य आज से जहां साडे 4 साल पहले छोड़े गए थे वह सभी कार्य वही के वही रह गये। आज तक यह भाजपा सरकार एक नये कार्य कि ईट न रख पाई।
कॉन्ग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल आज अपने आवास पर पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने एक नए काम कि ईंट आज तक नहीं रख पाई। कांग्रेस की सरकार में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ उसे भी इन्होने गड्ढे में डाल दिया।
हमने अंतर राज्य बस अड्डे की नींव रखी, अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर का निर्माण शुरू कराया। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाया। इस निकम्मी सरकार ने इन सभी कार्यों को वही का वही रोक कर रख दिया । जनता जरूर ही आने वाले 2022 के चुनाव में इसका जवाब इन्हें देगी।