उत्तराखंड, 9 अप्रैल 2021
उत्तराखंड में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को IIT रूड़की में जिस तरह से कोरोना विस्फोट हुआ था, उसके बाद राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू पर विचार कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तरह सजग है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट (RT-PCR) कराया जा रहा है और रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उस व्यक्ति को राज्य में जाने दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लाकडाउन की स्थिति न आए, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान हो या फिर संक्रमण की रोकथाम से संबंधित हर काम में केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है, लेकिन अगर फिर भी राज्य के अंदर संक्रमण बढ़ता है तो नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जा सकता है। नाइट कर्फ्यू पर फैसला कैबिनेट की मीटिंग में लिया जा सकता है।