उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की अधिसूचना से पहले सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता और प्रधानाचार्यों की एक और भर्ती शुरू होने जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर तीन से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों की जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
अधियाचन भेजने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 8468007598 भी जारी किया गया है। खास तौर से सलाह दी गई है कि ध्यानपूर्वक परीक्षण के बाद सत्यापित अधियाचन ही भेजा जाए। साथ ही यह सुनिश्चित कर लें कि जनपद से भेजे गए रिक्त पदों के अलावा कोई और पद रिक्त नहीं है। इस बाबत एक प्रमाण पत्र भी चयन बोर्ड को देना होगा।
चार लाख से अधिक ने छोड़ दी दरोगा भर्ती परीक्षा
सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन विभाग में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा तीन चरणों में कराई गई आनलाइन लिखित परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गई। परीक्षा में सख्ती के कारण 4,03,317 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा का पहला चरण 12 से 17 नवंबर, दूसरा चरण 20 से 25 नवंबर तथा तीसरा चरण 27 नवंबर से दो दिसंबर के बीच रहा। परीक्षा रोजाना तीन पालियों में कराई गई।