दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कई महाविद्यालयों में सीट वृद्धि की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंजूर कर लिया है। सीटों की वृद्धि के बाद सम्बन्धित महाविद्यालयों में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में स्नातक और परास्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीट वृद्धि के बाद मनपसंद कॉलेज में चयन का विद्यार्थियों को मौका मिल गया है।
कॉलेजों में सीटें भर जाने के बाद भी बड़ी संख्या में छात्रों के प्रवेश से वंचित रह जाने के कारण सीट वृद्धि की मांग की जा रही थी। इसे देखते हुए डीडीयू के प्रवेश समिति की बैठक में 29 सितम्बर को कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने कहा था कि महा-विद्यालयों को सीटों में वृद्धि की अनुमति इस शर्त पर होगी कि पहले यह सुनिश्चित हो कि स्वीकृत सीटें भर ली गई है। शहर के प्रमुख कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक में सीटों की वृद्धि के बाद दाखिले शुरू हो गए हैं।
इन महाविद्यालयों में चल रहा प्रवेश
इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉ. शाहिद जमाल ने बताया कि कॉलेज में बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में 60 सीटों की वृद्धि हुई है। इसके अलावा बीएससी (जीव विज्ञान/गणित) एंव एमएससी (वनस्पति विज्ञान) में प्रवेश जारी है। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बीएससी गणित, बीकॉम, एमकॉम और एमए में कई विषयों में प्रवेश लिया जाएगा।
डीएवी पीजी कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शैल पांडेय ने बताया कि कॉलेज में बीएससी गणित और बीकॉम में प्रवेश दिया जा रहा है। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में बीकॉम में 60 सीटों की वृद्धि हुई है। एमएससी जूलॉजी, बॉटनी और केमेस्ट्री में पांच-पांच सीटें बढ़ी हैं। कई अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।
आज दाखिला नहीं हुआ तो लगेगी लेट फीस
कॉलेजों में प्रवेश व पंजीकरण के लिए 8 अक्तूबर अंतिम तिथि है। इस दिन तक सम्पूर्ण शुल्क भी इसी दिन तक जमा करना होगा। शनिवार तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई तो विलंब शुल्क लगेगा।
एमकॉम में प्रवेश आज
डीडीयू में एमकॉम प्रथम वर्ष में ओबीसी की प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश 8 अक्तूबर को होगा। इसके लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है। समन्वयक प्रो. आनंद सेन गुप्ता ने बताया कि 122 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।