लखनऊ, 15 सितम्बर 2021
भाजपा किसान मोर्चा 18 सितम्बर को लखनऊ में एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें शामिल करीब 20 हजार किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बुधवार को कहा कि योगी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। सरकार ने दर्जनों ऐसे निर्णय लिए जिससे किसानों का व्यापक हित हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्मृति उपवन में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों से पचास-पचास किसान आएंगे व लगभग 20 हजार किसान उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करेंगे। सिंह ने बताया कि अगस्त माह में मोर्चा ने गन्ना बाहुल्य 95 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर 298 स्थानों पर किसानों से संवाद स्थापित किया जिसमें लगभग 60 हजार किसानों की उपस्थिति दर्ज हुई थी। उन्होंने दावा किया कि किसानों का पूरा समर्थन भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को है। देश के कुछ विरोधी दलों के लोग जो मुद्दों के अभाव में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर पा रहे है, वैसे ही लोग देश के किसानों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है।
उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर मोर्चा सम्पूर्ण यूपी में सभी जिला केन्द्रों पर किसान-जवान-सम्मान दिवस के रूप में मनाएगा। इस दिन भाजपा किसान मोर्चा प्रत्येक जिला केन्द्रों पर 71 किसान व जवानों को सम्मानित करेगा। सिंह ने कहा कि किसानों की ऋण माफी, गन्ना मूल्य का ऐतिहासिक भुगतान व नए चीनी मिलों को लगाना तथा बंद चीनी मिलों को पुन: चलवाना, सिंचाई के लिए चल रहे ट्यूबलों का बिजली कनेक्शन न काटे जाने का आदेश देना, पराली (अवशेष फसल) जलाने पर दर्ज मुकदमे वापस लेना व इस कारण लगे अर्थदंड को माफ करना, पश्चिम यूपी के डार्क जोन में बंद रहे ट्यूबल के लिए बिजली का कनेक्शन देना, 24 नई डिस्टलरियों सहित आठ बंद पड़ी डिस्टलरियों को चलाना तथा चीनीं मिलों की क्षमता वृद्धि करना आदि ऐसे मुद्दे हैं जिसके कारण प्रदेश के किसान योगी को सम्मानित कर आभार ज्ञापित करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लगभग 2 करोड़ 5० लाख किसान लाभान्वित हो रहे है। इसके कारण किसानों का सम्मान बढा है। फसल बीमा योजना, आधुनिक मंडियों का निमार्ण व मृदा हेल्थ कार्ड के माध्यम से किसानों की भूमि का परीक्षण कराना, किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों के हित में इसकी उपयोगिता बढाना, बायोगैस संयत्र की स्थापना करना, कृषि यंत्रों पर 5० प्रतिशत अनुदान देना, अटल भू-जल योजना का लाभ देना, बुन्देलखण्ड में खेत-तालाब योजना, लघु तथा सीमान्त किसानों मानधन योजना में रखना, ई-मंडियों का निमार्ण करना आदि ऐसे सैंकडों निर्णय किसानों के हित में लेकर मोदी व योगी ने ऐतिहासिक कार्य किया है।