न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित तीन दिवसीय आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेश के 14 शहरों को आधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलेगी। इसके बाद इन 14 शहरों में 700 बसें चलनी शुरू होंगी। ध्वनि और प्रदूषण मुक्त इन बसों के संचालन के बाद सभी शहरों में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इन बसों में विकलांग यात्रियों के लिए भी अलग से सीट की व्यवस्था की गई है।
45 मिनट में फुल चार्ज होंगी बसें
नगरीय परिवहन विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह का कहना है कि बैटरी संचालित ये बसें काफी तेजी से चार्ज होती हैं। उन्होंने बताया कि 20 से 100 फीसदी तक बैटरी के चार्ज होने में महज 45 मिनट का समय लगता है। इसके लिए सभी शहरों में अलग-अलग चार्जिंग स्टेशन भी बने हैं।
21 जुलाई से 21 अगस्त तक हो चुका ट्रायल
इन बसों का लखनऊ के दस अलग-अलग रूट पर ट्रायल भी हो चुका है। इसमें 21 जुलाई से 21 अगस्त तक का ट्रायल लिया गया था। उस दौरान बस में यात्रियों के वजन के बराबर सामान रखा गया था। 28 सीटों वाली इन बसों में दो सीटें विकलांग यात्रियों के लिए होंगी।
वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा
अजीत सिंह का दावा है कि सभी बसें प्रदूषण मुक्त होंगी। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक बस की कीमत करीब 85 लाख रुपए है। इसमें से 45 लाख रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार की तरफ से मिल रही है। यह सब्सिडी 600 बसों पर है। गोरखपुर, मथुरा ,शाहजहांपुर के लिए बसों की खरीदारी प्रदेश सरकार ने खुद के पैसे से की है।
किस शहर को कितनी बसें मिलेंगी
आगरा – 100 कानपुर – 100 लखनऊ – 100 मथुरा-वृंदावन – 50 बनारस – 50 गाजियाबाद – 50 मेरठ – 50 प्रयागराज – 50 अलीगढ़ – 25 मुरादाबाद – 25 बरेली- 25 झांसी – 25 शाहजहांपुर- 25 गोरखपुर- 25