आगरा, 29 अगस्त 2021
रिएलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC-13) का 13वां सीजन शुरू हो चुका है. शो शुरू होने के साथ ही सीजन 13 की पहली करोड़पति आगरा (Agra) की हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) बनीं हैं, जो कि एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हैं. इसी कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनान (CM Yogi Adityanath) ने जनपद आगरा की शिक्षिका हिमानी बुंदेला को टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के सीजन 13 में करोड़पति का पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नेत्रहीन होने के बावजूद हिमानी बुंदेला ने अपने दृढ़संकल्प, परिश्रम और प्रतिभा से केबीसी-13 में पहली करोड़पति बनकर प्रदेश का मान बढ़ाया है. उनकी यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेंगी.
हिमानी खुशमिजाज कंटेस्टेंट रहीं और उनका ये नरम स्वभाव शो में साफ दिखाई दिया. अमिताभ बच्चन भी उनके खेल से काफी प्रभावित दिख हुए हैं. हिमानी ने जिस तरह से सभी प्रश्नों के उत्तर दिए उसे देखर न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि सभी हैरान रह गए. दृष्टिहीन होने के बावजूद उनका आत्मविश्वास ने उन्हें 1 करोड़ रुपए जिताए. वहीं हिमानी भी खुशी से झूम उठीं. अमिताभ बच्चन, हिमानी को कहते हैं कि आप एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं. इसके बाद हिमानी उछल पड़ती हैं.
बता दें कि हिमानी एक टीचर हैं और यूपी के आगरा की रहने वाली हैं. अब उन्होंने एक करोड़ तो जीत लिए लेकिन क्या हिमानी बुंदेला 7 करोड़ रुपयों के सवाल का जवाब दे पाएंगीं? शो के प्रोमो मे दिख रहा है कि सप्तकोटि प्रश्न का जवाब हिमानी बुंदेला अमिताभ बच्चन से लॉक करने के लिए कहती हैं. और वो रिस्क लेने के लिए भी तैयार है अब वो इस सवाल का जवाब दे पाएंगीं या नहीं ये शो का पूरा एपिसोड देखन के बाद ही पता चलेगा. शो का ये स्पेशल एपिसोड 30 और 31 अगस्त को टेलीकास्ट किया जाएगा.