लखनऊ, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. 16 में से 13 नगर निगमों पर बीजेपी अपना परचम लहराती हुई नजर आ रही है. इसके अलावा नगर पालिकाओं में भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, कुछ सीटों में बहुजन समाज पार्टी कड़ी टक्कर दे रही है. बसपा दो सीटों पर आगे चल रही है. नया नगर निगम बने अयोध्या में बीजेपी प्रत्याशी जीत गए हैं, तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह पंचायत में ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
राज्य के उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के गृहनगर पंचायत सिराथू में बीजेपी हार गई है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी भोला यादव 1633 मतों से जीते हैं, बीजेपी के प्रशांत केसरी को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं अयोध्या में बीजेपी की जीत हुई है, बीजेपी प्रत्याशी ने ऋषिकेश उपाध्याय ने भारी मतों से जीत दर्ज की. आपको बता दें कि अयोध्या पहली बार नगर निगम बना है. पिछले कुछ दिनों से अयोध्या एक बार फिर देश की राजनीति के केंद्र में था. योगी का अयोध्या में भव्य दिवाली मनाना, उसके बाद श्री श्री रविशंकर के राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता करना और बार-बार अयोध्या आने से राजनीति गर्म हुई है. योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के प्रचार का आगाज़ भी अयोध्या से ही किया था.