आईसीसी का कहना है कि अमेरिका क्रिकेट संघ (USACA) ने अमेरिका में क्रिकेट समुदाय को एक करने का प्रयास नहीं किया। जिसके कारण आईसीसी अमेरिका क्रिकेट संघ (USACA) के निष्कासन पर विचार कर रहा है।
आईसीसी ने यूएसएसीए को इससे पहले 2015 में संस्था को अस्थाई रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। अमरीका को अगर जून में होने वाली आईसीसी की बैठक से निष्कासित नहीं किया जाता है तो वह आईसीसी का सदस्य रहेगा लेकिन उस पर अस्थायी प्रतिबंध जारी रहेगा। पिछले 12 वर्षों में यह तीसरी बार है जब अमेरिका क्रिकेट संघ (USACA) पर अपनी सदस्यता खोने का खतरा मंडरा रहा है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि पिछली बैठकों में पास हुए प्रस्ताव को आईसीसी ने गंभीरता से लिया है। हमें लगता है कि हमारे पास अब अमेरिकी क्रिकेट संघ को आईसीसी से बाहर करने का एकमात्र विकल्प ही बचा है। हमारा मकसद दो वर्षों में अमेरिका में क्रिकेट समुदाय को एकत्रित करना और वहां क्रिकेट को बढ़ावा देना था, लेकिन अमेरिकी क्रिकेट के असहयोग के कारण अब यह संभव नहीं है।
अप्रेल में यूएसएसीए ने कहा था कि उनके सदस्ययों ने आईसीसी के मान्यता प्राप्त संविधान को लागू करने के खिलाफ वोट दिया था।