कुलभूषण जाधव को फांसी देने के मामले में अब अमेरिका भी शामिल हो गया है। अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) एच आर मैकमास्टर इस सिलसिले में पाकिस्तान को बगैर कोई पूर्व दिए ही पाकिस्तान पहुँच गए थे और अब मैकमास्टर दिल्ली पहुंच गए हैं दिल्ली पहुंचने पर मैकमास्टर ने पीएम मोदी से उनके आवास 7, लोक कल्याण पर मुलाकात की।
अमेरिकी NSA सलाहकार एचआर मैकमास्टर जाधव विवाद सुलझाने पहुंचे पाकिस्तान
पीएम मोदी से मुलाकात के पहले भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर(एनएसए) अजित डोभाल से उनकी मुलाकात हुई। दिल्ली में मुलाकात के दौरान भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल और विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार मैकमास्टर और डोभाल के बीच बातचीत में आतंकवाद और भारत-अमेरिका सहयोग का मसला अहम था। भारत और अमेरिका मिलिट्री सहयोग और बढ़ाने पर सहमत हुआ है। साथ ही दोनों ने आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
पाकिस्तान ने भारत की सख्ती के बाद भी कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार
भारत आने से पहले मैकमास्टर ने सोमवार शाम को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके सलाहकार सरताज अजीज, सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा, एनएसए नसीर जांजुआ से भी से मुलाकात की। अमेरिकी दूतावास से जारी बयान के अनुसार मैकमास्टर ने कहा कि पाक को हर तरह के आतंकवाद से निपटना चाहिए।