मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस उर्वशी रौतेला इस समय बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।खबरों के मुताबिक ‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में महाभारत के एक चरित्र द्रौपदी पर संवाद रखा गया है, जिसकी वजह से उर्वशी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जो लोग उर्वशी को ऐसी धमकियां दे रहे हैं, उनका कहना है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में द्रौपदी का अपमान किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में उर्वशी कहती हुई दिखती हैं कि, ‘द्रौपदी के तो 5 पांडव थे, यहां तो केवल 2 हैं।’उर्वशी रौतेला ऐसी धमकियां मिलने के बाद काफी हैरान और परेशान हैं। उन्हें इससे पहले कभी भी इस तरह की धमकियों का सामना नहीं करना पड़ा है।
बता दें कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला एक दम बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ कलाकार करण वाही, विवान भटेना और गुलशन ग्रोवर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।बॉलीवुड निर्देशक विशाल पांड्या द्वारा बनाई गई यह फिल्म 9 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह हेट स्टोरी सीरीज की चौधी फिल्म है। इससे पहले की तीनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है।