भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच की सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को श्रीलंका से वनडे सीरीज खेलनी हैं। यह सीरीज 20 अगस्त से दाम्बुला में शुरू होगी। पांच मैचों की वनडे सीरीज में 15 सदस्यीय श्रीलंकाई टीम की अगुआई उपुल थरंगा करेंगे।
बता दें कि थरंगा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में छह पारियों में केवल 88 रन बना सके थे, जिसमें श्रीलंका को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था। श्रीलंका टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में 2-3 की हार मिली थी। जिसके बाद से एंजेलो मैथ्यूज ने वनडे की कप्तानी छोड़ दी थी।
मैथ्यूज हालांकि टीम का हिस्सा रहेंगे, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी वापसी की है। तेज गेंदबाज नुआन प्रदीप और ऑल राउंडर असेला गुणारत्ने चोट के कारण बाहर हैं। इन दोनों की जगह पर युवा तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बाएं हाथ के स्पिनर मलिंदा पुष्पकुमार को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज नवंबर 2014-15 (भारत में) खेली थी, जिसमें उसे 0-5 से हार मिली थी।
श्रीलंका वनडे टीम: उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलक, कुसाल मेंडिस, चामरा कापूगेदारा, मिलिंडा सिरवर्दाना, मलिंडा पुष्पकुमार, अकिला धनंजय, लक्षण संदाकन, थिसारा परेरा, वानिनडु हसारंगा, लसिथ मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, विश्व फर्नांडो