UPSC IFS Main Exam 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने IFS मुख्य परीक्षा 2021 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है। सफल उम्मीदवारों के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। फॉर्म सभी सफल उम्मीदवारों की ओर से 15 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक भरा जा सकता है।
भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी 2022 से होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार परीक्षा भोपाल, चेन्नई, दिल्ली दिसपुर (गुवाहाटी), हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर और शिमला शहरों में होगी।
ये है आवेदन फीस
भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये (दो सौ रुपये केवल) का शुल्क जमा करना होगा।
आयोग ने उन सभी उम्मीदवारों से कहा है जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा परास की है और मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र हैं। उन्हें DAF फॉर्म भरना होगा।