CDS 1 Result 2023 Soon: संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) लिखित परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने वाला है। एक बार नतीजे आने के बाद यूपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा करेगा। यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 16 अप्रैल, 2023 को आयोजित की गई थी।
UPSC CDS 1 परीक्षा विभिन्न सशस्त्र बल अकादमियों- IMA (भारतीय सैन्य अकादमी), INA (भारतीय नौसेना अकादमी), AFA (वायु सेना अकादमी), और OTA (अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी) में 341 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।