नई दिल्ली। कांग्रेस से राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बाद शुरू हुुआ विवाद, अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस ने इसी मसले पर आज राज्य सभा में पीएम की टिप्पणी का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस के राज्य सभा सांसदों ने मांग की कि प्रधानमंत्री माफी मांगे।
इस दौरान सभापति वैंकेया नायडू ने सभी सांसदों से कहा कि वो अपनी सीट पर चले जाएं अन्यथा सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ेगी। जब सांसद नहीं माने और अपनी मांग पर अड़े रहे तब नायडू ने 12 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया।
बता दें कि कल प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी हंस रही थी। इसी पर पीएम मोदी ने कहा कि रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनी है। पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी पर यह तंज कसा तो कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे हालांकि उपसभापति वैंकेया नायडू ने सभी को चुप कराया।
पीएम की इस टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि – ‘प्रधानमंत्री जी ने रेणुका चौधरी जी की हँसी की तुलना रावण से की,अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है की देश के सर्वोच्च सदन में हमारे प्रधान सेवक एक महिला पर ऐसी टिप्पणी करते हैं।’ वहीं खुद रेणुका चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निजी टिप्पणी की, आप उनसे क्या उम्मीद करते हैं? उनको जवाब देने के लिए मैं उस स्तर तक नहीं जा सकती। वास्तव में एक औरत का का दर्जा कुछ इस तरह से ही नीचा किया जाता है।