उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा UPPSC भर्तियों को लेकर उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग चेयरमैन डॉ. अनिरुद्ध यादव को तलब किया है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में अनिरुद्ध यादव की क्लास लगाई जा सकती है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि अनिरुद्ध यादव की यूपीपीएससी अध्यक्ष पद से छुट्टी भी हो सकती है। एमएलसी दिनेश सिंह की शिकायत पर अनिरुद्ध यादव को तलब किया गया है।
आपको बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार पर एक जाति विशेष को उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग भर्तियों में फायदा पहुंचाने का आरोप लगता रहा है।
सीएम बनने के साथ ही एक्शन में आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब सभी विभागों के अफसरों से कामकाज का ब्योरा और ब्लू प्रिंट मांग लिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक 20 अप्रैल तक अफसर अपने-अपने विभागों की प्रजेंटेशन देंगे। बताया जा रहा है कि आज प्रमुख सचिव अपनी प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री को देंगे। इसके साथ ही सोमवार को उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और कृषि शिक्षा जैसे विभाग सीएम को अपनी प्रजेंटेशन देंगे।
वहीं योगी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक चार अप्रैल को होगी। जिसमें प्रदेश के दो करोड़ से ज्यादा छोटे और मझोले किसानों के करीब 62 हजार करोड़ रुपए की कर्ज माफी पर फैसला हो सकता है।